CG: अनिता कचलाम, बुधनी सलाम (केयर टेकर) परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय द्वारा मानसिक एवं शारिरिक रूप से प्रताड़ित करने पर जनदर्शन में कलेक्टर को शिकायत किया हैं।

कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे आमजन

कलेक्टर को अपनी समस्याओं से कराया अवगत

नारायणपुर 03 मार्च 2025 // कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में गरांजी, पातुरबेड़ा एवं शांति नगर द्वारा सोलर टंकी लगवाने, समस्त निवासी जीएडी कॉलोनी डुमरतराई द्वारा जीएडी कॉलोनी डुमरतराई में हो रही समस्याओं के संबंध में, कुमारी पवनबत्ती नुरेटी ग्राम किहकाड़ द्वारा नौकरी पाने, फागुराम ग्राम गरांजी द्वारा भूमि सीमांकन करने, समस्त ग्रामवासी हुडमी (पानीपारा) द्वारा सोलर पम्प खराब होने के कारण, समस्त दिव्यांग परियना आवासीय विद्यालय गरांजी द्वारा मानसिक प्रताड़ना एवं नौकरी से निकालने की धमकी देने, समस्त स्वास्थ कर्मचारी द्वारा वेतन भुगतान के संबंध में, अनिता कचलाम, बुधनी सलाम (केयर टेकर) परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय द्वारा मानसिक एवं शारिरिक रूप से प्रताड़ित करने, प्रधान अध्यापक नवीन प्राथमिक शाला कोलियाभाटा द्वारा स्कूल भवन में शौचालय मरम्मत व बाउंड्रीवाल निर्माण, निम्मी भारती बंगलापारा द्वारा कुन्ती भारती के स्थान पर नियुक्ति प्रदाय करने, बिरेन्द्र कुमार बंगलापारा द्वारा नगरपालिका में काम लगने हेतु, रैनी कुमेटी ग्राम बांिसंग द्वारा पोटा केबिन देवगांव छात्रावास से छात्रों को निस्कासित के संबंध में, अमराव निवासी तेलसी द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाने तथा अध्यक्ष एनयुआई नारायणपुर विजय सलाम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छोटेडोंगर में डॉक्टरों की कमी एवं मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Exit mobile version