CG: अबूझमाड़ मैराथन के लिए ऑफलाइन पंजीयन शिविर का आयोजन

अबूझमाड़ मैराथन के लिए ऑफलाइन पंजीयन शिविर का आयोजन

नारायणपुर, 25 फरवरी 2025// अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 के चौथे संस्करण की तैयारियां जोश और उत्साह के साथ जारी हैं। यह मैराथन 2 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। ऐसे धावक जो स्वयं ऑनलाइन पंजीयन नहीं कर पा रहे हैं, उनकी सुविधा के लिए बालक हाई स्कूल ग्राउंड, नारायणपुर में विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर में धावक निःशुल्क अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इसके सफल आयोजन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो ने उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यह पंजीयन शिविर 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तथा मैराथन के दिन 2 मार्च को सुबह 3 बजे से 4 बजे तक संचालित होगा।

Exit mobile version