
नगर पालिका में 25 का रिकॉड तोड़ा बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इंद्र प्रसाद बघेल नगर पालिका में जीत हासिल करने के बाद मतगणना स्थल गए ।
पहले राउंड में अधिकृत आंकड़े के अनुसार 1185 वोटो से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता मांझी को हराया है। जीत हासिल हो जाने के बाद इंद्र प्रसाद बघेल का कहना कि यह संगठन की ताकत और नगर की जनता का आश्रीवाद उन्हे प्राप्त हुआ है।
वन मंत्री केदार कश्यप का कार्यक्रम का भी भरपूर लाभ मिला है।
भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष के साथ 15 वार्ड में से 13 वार्ड में भाजपा की जीत हुई हैं।
कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी 01 नम्बर वार्ड और 10 नम्बर वार्ड में जीत हासिल की हैं।
नयापारा वार्ड कांग्रेस प्रत्याशी 01, जयसवाल वट्टी ने बीजेपी के अनीता कोरेटी को 37 वोटो से हराकर हासिल किया है ,
02 DNK वार्ड में भाजपा प्रत्याशी रीता मंडल विजई रही,
03 तहसीलपारा बीजेपी संगीता जैन, 04 बंगालपारा कृति पोटाई भाजपा ,
05 सिंगोड़ीपारा संतोष गोटा भाजपा, 06 बाजारपारा संजय नंदी भाजपा,
07 बख़रूपारा कमलापति भाजपा, 08 जगदीश मंदिर वार्ड नेहा कश्यप बीजेपी ,
09 देवांगनपारा जयप्रकाश शर्मा भाजपा ,
10 मुरियापारा वार्ड विजय सलाम कांग्रेस ,
11 आश्रम वार्ड रमशिला नाग भाजपा,
12 महावीर वार्ड प्रवीण गोलछा भाजपा,
13 कुम्हारपारा कौशल बघेल भाजपा,
14 साकडीबेड़ा गोविंद भोयर बीजेपी,
15 डूमरतरई वार्ड हेमंत पात्र बीजेपी के साथ
मतगणना स्थल के बाहर पार्टी समर्थकों में भी उत्साह और उमंग देखने को मिला है पार्टी के कार्यकर्ता लगातार भाजपा की जीत का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।