
सर्चिंग अभियान दौरान आईईडी विस्फोट कर फायरिंग की घटना में संलिप्त तीन माओवादियों को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता
गिरफ्तार माओवादी आयतु राम उसेण्डी, धोबा वड़दा व धोबा राम द्वारा अक्टूबर 2024 में कोडलियार जंगल में आईईडी विस्फोट कर फायरिंग की घटना किया गया था कारित।
उक्त घटना में आईटीबीपी के आर. पवार अमर शमराव एवं आर. के.के. राजेश शहीद हुए थे और आर. 693 अनिल कुंजाम व बस्तर फॉईटर आर. 1058 अरविंद सर्पे घायल थे।
उक्त माओवादियों को सुरक्षा बलों द्वारा कोडिलयार क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग अभियान दौरान घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपीगण नक्सली संगठन में सक्रिय सहयोगी के रूप में थे कार्यरत।
आपराधिक मामलों में संलिप्त माओवादियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर की जा रही है पतासाजी।
मामला थाना कोहकामेटा का।
सम्पूर्ण कार्यवाही में डीआरजी नारायणपुर का रहा विशेष योगदान।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान संचालित कर क्षेत्र में विकास कार्याें में सुरक्षा प्रदान करते हुए अंदरूनी गांव क्षेत्र तक विकास कार्याें को पहुंचाने में गति /सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर भी सुक्ष्म निगाह रखकर उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में 17 अक्टूबर 2024 को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कोडलियार के जंगल पहाड़ी में सुरक्षा बलों पर सर्चिंग दौरान फायरिंग की घटना में संलिप्त रहे 03 माओवादियों को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत 17 अक्टूबर 2024 को डीआरजी, एसटीएफ एवं आईटीबीपी, बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम धुरबेड़ा, गुमरका, कोडलियार एवं आसपास क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर रवाना हुए थे कि कोडलियार जंगल पहाड़ सर्चिग दौरान गिरफ्तार माओवादी- आयतु राम उसेण्डी, धोबा वड़दा एवं धोबा राम द्वारा अपने अन्य नक्सली साथियों के साथ मिलकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने एवं हथियार लुटने के नीयत से फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया गया। उक्त घटना में आईटीबीपी के आर. पवार अमर शमराव एवं आर. के.के. राजेश शहीद हुए थे और आर. 693 अनिल कुंजाम व बस्तर फॉईटर आर. 1058 अरविंद सर्पे घायल थे। उक्त घटना पर थाना कोहकामेटा में मामला दर्ज किया जाकर अनुसंधान में लिया गया। घटना के बाद से उक्त तीनों आरोपी सकूनत से फरार हो गये थे, जिसे कोडलियार क्षेत्र में किसी अन्य घटना को अंजाम देने के फिराक घुम रहे थे जिसे सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग के दौरान घेराबंदी कर हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया जिन्होंने उक्त घटना में शामिल रहना बताये जाने एवं अपराध कबूल करने पर दिनांक 28.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. आयतु राम उसेण्डी पिता मालू उसेण्डी उम्र 28 वर्ष, जाति माड़िया ग्राम कोडलियार (मीचिंगपारा) थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.)।
02. धोबा वड़दा पिता बोडगा वड़दा उम्र 28 वर्ष, ग्राम कोडलियार (मीचिंगपारा) थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.)।
03. धोबा वड़दा पिता गोरे वड़दा उम्र 27 वर्ष, ग्राम कोडलियार (मीचिंगपारा) थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.)।
आपराधिक प्रकरणः-
थाना कोहकामेटा अपराध क्रमांक- 13/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 61(2), 111(2)(ख), 103 बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट 4, 5 वि.प.अधि. 10, 13(1), 16, 20, 38(2), 39(2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम।