CG: नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता , मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि..।

 

गरियाबंद में ज़बरदस्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता


मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर

अब तक 10 से अधिक महिला / पुरुष नक्सलियों के शव बरामद l

 

🔹मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर शामिल, जिनकी शिनाख्त की जा रही है l

 

🔹SLR Rifle जैसे automatic weapons सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद l

 

◾ नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30,कोबरा 207, crpf 65 एवं 211 बटालियन, sog नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में रवाना हुई थी।

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य दिनांक 19/01/2025 के शाम से रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है।

 

विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी।

Exit mobile version