
छत्तीसगढ़ के 10 नगर पालिक निगम, 49 नगरपालिका में होंगे चुनाव
114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन की प्रक्रिया होगी सम्पन्न
दुर्ग और सुकमा नगरीय निकायों के 5 वार्डों में उपचुनाव भी होंगे
नगर पालिकाओं में 22 लाख 525 पुरुष और 22 लाख 73 हजार 232 महिला वोटर
2 निकायों के 5 वार्डों में 16 हजार 181 मतदाता
नगर पालिकाओं के लिए कुल मतदान केंद्र 5970, जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील
उप निर्वाचन के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
जिला पंचायत चुनाव के लिए 433 अध्यक्ष और जनपद पंचायत में 2973 सदस्य
ग्राम पंचायत के लिए सरपंच 11672, वार्ड में पंच 1 लाख 60 हजार 180
कुछ 1 लाख 75 हजार 258 पदों पर त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव होगा
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में 78 लाख 20 हजार 202 पुरुष, 79 लाख 92 हजार 184 महिला मतदाता, 194 अन्य
त्रि स्तरीय चुनाव के लिए कुछ 31 हजार 041 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
जिसमें से 7128 संवेदनशील और 2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र
नगरी निकायों में EVM से और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान होंगे