CG: सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ वार्षिकोत्सव, बाल मेला कार्यक्रम भी जरूरी

सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ वार्षिकोत्सव, बाल मेला कार्यक्रम भी जरूरी

संकुल स्तरीय वार्षिकोत्सव एवं बाल मेला का आयोजन पूर्व माध्यमिक शाला बंगलापारा में धूमधाम से आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार गोटा, ओरछा खंड शिक्षा अधिकारी दीनबंधु रावटे एवं शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य, पालकगण, संकुल समन्वयक श्री चन्द्रशेखर पाठक की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
डीईओ ने संबोधित करते कहा कि वार्षिकोत्सव का आयोजन न केवल शैक्षिक गतिविधियों को प्रदर्शित करने का एक तरीका होता है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में भी हमारी उपलब्धियां को मान्यता देने का मौका देता है। इस आयोजन से सभी विद्यार्थियों को नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है। विद्यार्थी न केवल अपना शानदार प्रदर्शन करते हैं बल्कि अपनी शैक्षणिक और सहपाठ्यचर्चा उपलब्धियां के लिए सम्मान भी प्राप्त करते हैं। प्रधान अध्यापक श्रीमती ब्रजेश्वरी रावटे मुख्य आकर्षण के बारे में अपने प्रतिवेदन में अतिथियों को अवगत कराया कि यहां 80% विद्यार्थी अंदरूनी क्षेत्रों से छात्रावास में रहकर अध्ययन करते हैं यहां पर बालवाड़ी से लेकर कक्षा पहली से आठवीं तक विद्यार्थी अध्ययन करते हैं ‌जहां राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति से लेकर, प्रयास, एकलव्य, आदर्श विद्यालय में चयन के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान पर आधारित कार्यक्रम, कबाड़ से जुगाड़, इको क्लब, गणित विज्ञान क्लब की उपलब्धियां पर अतिथियों को अवगत कराया। बालवाड़ी के बच्चों का नृत्य सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। दीवार पत्रिका एवं स्कूल उपलब्धियां का पुस्तक का विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी ने किया। संकुल के सभी शिक्षकों की सराहना करते बधाई देकर बेहतरीन रिजल्ट देने को कहा। इस अवसर पर सहायक संचालक मनोज मिश्रा , शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष सरस्वती उसेण्डी, एबीओ लक्ष्मीकांत सिंग,उत्तम भौमिक, चैतामणी नंदी,उषा तिवारी, विजय लक्ष्मी गुर्ज्जर, संगीता ठाकुर तथा संकुल के समस्त शिक्षक पालकगण एवं छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Exit mobile version