CG: अशोभनीय टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग

जैन समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग को लेकर समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

नारायणपुर – नारायणपुर जिले में पिछड़ा वर्ग के द्वारा दुकानें बंद कर व्यापारियों से समर्थन मांगने के दौरान एक व्यक्ति अर्जुन देवांगन द्वारा जैन व्यापारी पर जैन समाज को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई जिसको लेकर टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए जैन समाज द्वारा नारायणपुर थाना तक रैली निकालकर पहुंचे और उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की । पंकज जैन अध्यक्ष जिला व्यापारी संघ ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा उनकी मांगों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन पर समर्थन मांगा था जिस पर 12 बजे तक दुकानें बंद रखने की बात कही गई थी । दुकानें बंद कराने घूम रहे व्यक्ति द्वारा जैन समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करना निंदनीय है जिसका व्यापारी संघ भी विरोध करता है । वही जैन समाज के सदस्य जवरीलाल चौरड़िया ने कहा कि अर्जुन देवांगन व्यक्ति द्वारा जैन समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करना गलत है जिससे समाज आहत है इसलिए समाज द्वारा रैली निकालकर थाना पहुंच ज्ञापन सौंप उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है ।

Exit mobile version