बस्तर को हराकर नारायणपुर अंडर 19 क्रिकेट टीम ने सेमीफ़ाइनल में किया प्रवेश
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर- 3 दिवसी इंटर डिस्ट्रिक टेस्ट सलेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है जिसमे नारायणपुर की अंडर-19 क्रिकेट टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है ग्रुप स्टेज के पुल बी में पहला मैच 24 नवम्बर को नारायणपुर का मुक़ाबला रायपुर से साथ दल्ली राजहरा में हुआ जिसमे नारायणपुर ने शानदार जीत दर्ज की थी इसके बाद दूसरा मैच दंतेवाड़ा के साथ कांकेर में हुआ जिसमें दंतेवाड़ा को एक पारी और 193 रनों से रौंदा था जिसके बाद ग्रुप स्टेज में आख़िरी टीम बस्तर के साथ 2 दिसंबर को दल्लीराजहरा के बीएसपी ग्राउंड में हुआ है यह मैच क्वाटरफ़ाइनल के रूप में देखा जा रहा था क्योंकि ग्रुप बी में बस्तर और नारायणपुर के बराबर पॉइंट थे जो टीम विजयी होगी वह सेनिफ़ाइनल पहुँचेगी जिस महत्वपूर्ण मुक़ाबले में नारायणपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया टीम बस्तर को पहली पारी में 52.5 ओवर में 169 रनों पर ऑल आउट कर दिया अच्छी गेंदबाज़ी में मिली सफलता आत्मविश्वास का असर बल्लेबाजी में भी दिखाई दिया पहली पारी मे नारायणपुर ने कुल स्कोर 52.5 ओवर में 206 जा पहुँचा नारायणपुर को पहली पारी में कुल 37 रन की बढ़त मिल चुकी थी इसी बढ़त के ख़त्म कर टारगेट देने के उम्मीद से बस्तर की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी जिसमे पूरी टीम कुल 30 ओवर में रन 97 रन बनाई और नारायणपुर को 61 रन का टारगेट मिला जिसे 6 विकेट खो कर जीत हासिल की नारायणपुर का अगला मुक़ाबला 6 से 8 दिसम्बर तक बिलासपुर ब्लू के साथ सेमीफ़ाइनल होगा जिसे जीतने वाली टीम एलिड ग्रुप में प्रवेश करेगी नारायणपुर के खिलाड़ियो व खेल प्रेमियों के लिये ये एक बहुत सवर्णिम पल है जिसमे अबुझमाड़ के खिलाड़ी पूरे छत्तीसगढ़ के खेलप्रेमियो को नारायणपुर की प्रतिभा के दर्शन करवा रहे है इस प्रदर्शनों से ना केवल नारायणपुर बल्कि पूरे बस्तर के खिलाड़ियो को क्रिकेट जैसे खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन और अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करेगा
ज़िला के सभी खेल प्रेमी और ज़िला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियो को बधाई दी है और आने वाले मैचस के लिये शुभकानाए दी है