CG: आदिवासी छात्र के आत्महत्या के मामले में अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन –

आदिवासी छात्र के आत्महत्या के मामले में अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन –

बालक बुनियादी छात्रावास गरांजी नारायणपुर के आदिवासी छात्र योगेश वट्टी के आत्महत्या के प्रकरण में जांच हेतु अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला नारायणपुर ने जिला कलेक्टर बिपिन मांझी को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष अशोक उसेंडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले के बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आवासीय परिसर गरांजी में कक्षा – 11 वीं के आदिवासी छात्र योगेश वट्टी द्वारा 12 नवंबर 2024 को आत्महत्या किया गया है।

इस प्रकरण पर अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही हेतु मांग किया गया है।

संघ ने आदिवासी छात्र के आत्महत्या के मामले पर गंभीरतापूर्वक एवं निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

इस दौरान संघ के प्रतिनिधि मंडल में महासचिव भागेश्वर पात्र, कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया उइके, इन्द्रप्रसाद बघेल, ईश्वर कश्यप, अभिमन्यु पात्र,माधव पात्र,प्रकाश चन्द्र मरावी,मंगलराम देहारी एवं अन्य शामिल थे।

Exit mobile version