CG: अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के शपथग्रहण समारोह में सम्मिलित होने मंत्री केदार कश्यप को न्यौता – 

अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के शपथग्रहण समारोह में सम्मिलित होने मंत्री केदार कश्यप को न्यौता –

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय प्रबंधकारिणी का शपथग्रहण समारोह 24 नवम्बर 2024, रविवार को पं.दीनदयाल ऑडोटोरियम रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री,छ.ग.शासन विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होना है।

उक्त समारोह में सम्मिलित होने माननीय केदार कश्यप, मंत्री – संसदीय कार्य,वन एवं जलवायु परिवर्तन,जल संसाधन,कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग,छ.ग.शासन को अजजा शासकीय सेवक विकास संघ जिला नारायणपुर ने आमंत्रण पत्र सौंपकर न्यौता दिया एवं मंत्री महोदय के द्वारा समारोह में सम्मिलित होने सहर्ष स्वीकारोक्ति प्रदान किया गया।

इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक उसेंडी, उपाध्यक्ष संतुराम नुरेटी, महासचिव भागेश्वर पात्र, संयुक्त सचिव डॉ.दीपेश रावटे, कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया उइके, भूपेंद्र सिंह कुमेटी, शिवराम नेताम, प्रकाशचंद्र मरावी, चुम्मन सुधाकर, रामसिंह कुमेटी एवं अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version