जर्जर मुख्यमार्ग से सबको हो रही परेशानी कई गर्भवती महिलाओं के सुने हुए गोद गर्भ में अपना बच्चा खोया ।
संपादक
नारायणपुर- जिला के ओरछा मुख्यमार्ग में पिछले 4 साल से रोड़ ने दम तोड दिया हैं। इस रोड में लगभग 45 गांवों के लोगों का आवाजाही बंद हो गया हैं।
अबूझमाड़ का तहसील मुख्यालय ओरछा पहुंचने का मात्र एक ही मार्ग है, जो पुरी तरह से बंद हो गया हैं।
जिसके कारण शासकीय अमला भी ब्लाक मुख्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
मुख्यमार्ग इतना जर्जर होने का कारण छोटेडोंगर से निकाला जाने वाला लोह अयस्क हैं, लोहा खदान से लगातार कच्चा लोहा निकाला जा रहा हैं जिसके लिए बड़ी बड़ी ट्रक चलाई जा रही हैं, रोड़ की छमता से अधिक मॉल ढुलाई होने और खराब क्वालिटी की सड़क के कारण हैं।
इस वक्त सबसे ज्यादा अगर परेशानी हो रही है तो ओ है इस क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को हो रही है, माताओं के गर्भ में पल रहे बच्चे दुनिया में आने से पहले ही बच्चो की मृत्यु हो रही है कई माताओं के गोद सुना हो गया हैं।
रोड की स्थिति इतनी खराब हैं की लगभग 50 किमी रोड़ पूरी तरह से मॉल वाहक ट्रक के वजह से पूरी तरह से बरबाद हो गया है ।
पूरे रोड में बड़े बड़े गड्ढे हैं जिस पर मजबूरी से अगर चले गए तो लोगो की वाहन खराब हो जाती हैं, किसानों की फसलें खराब हो रही है, धूल की वजह से खेतो मे लोहा के लाल परते बन रही है।
माइंस के आस पास के गांवों की महिलाओं ने बड़गांव चौक में पिछले 6 दिनों से रोड़ पर धरना दे दिया हैं जो आने जाने वाले को रोक रहे है जरूरी सुविधा एंबुलेंस जैसे वाहनों को ही परमिशन दिया हैं,, महिलाओ की मांगे हैं की जबतक रोड़ नहीं बनाया जाता तबतक हम धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे।