Narayanpur: साइबर टीम और नारायणपुर पुलिस द्वारा फरार आरोपी कुलदीप शर्मा को दिल्ली में पकड़ा । 

Chhattisgarh

 

 

नारायणपुर पुलिस को साइबर धोखाधड़ी के आरोपी कुलदीप शर्मा निवासी ग्वालियर म0प्र0 को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता।

साइबर टीम एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा फरार आरोपी कुलदीप शर्मा को दिल्ली में पकड़ा गया।

आरोपी कुलदीप शर्मा ने नारायणपुर निवासी पीड़िता गीता देवांगन से हिमालय आयुर्वेदिक कंपनी के बिजनेस में पार्टनरशिप में अधिक मुनाफा होने का लालच देकर किया गया था रूपये 13,67,406/- (शब्दों में तेरह लाख सड़षठ हजार चार सौ छः रूपये) की धोखाधड़ी।

मामला थाना नारायणपुर का।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना नारायणपुर एवं साइबर पुलिस की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा सशक्त नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु लगातार क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव ’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। वही दूसरी ओर क्षेत्र में लगातार बुनियादी पुलिसिंग के अन्तर्गत आपराधिक गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रखकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिससे आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

प्रकरण के आरोपी कुलदीप शर्मा पिता पूरन शर्मा, उम्र 39 वर्ष, जाति ब्राह्मण, पता- काली माता मंदिर के पास, जोधानगर, गली नं. 02, मुरार ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के द्वाराघटना दिनांक 07.12.2022 से 10.11.2023 तक हिमालय आयुर्वेदिक कंपनी के बिजनेस में पार्टनरशिप की बाते बताकर अधिक मुनाफा होने का लालच देकर आरोपी अपने मोबाईल नंबर 9258961596 के माध्यम से नारायणपुर निवासी पीड़िता/प्रार्थिया गीता देवांगन के मोबाईल नंबर में संपर्क कर उन्हें अपने विश्वास में लेकर अलग-अलग दिनों में कुल 13,67,406/- रूपये (शब्दांे में तेरह लाख सड़षठ हजार चार सौ छः रूपये) का ट्रांजेक्शन अपने बैंक अकाउंट में करवाकर धोखाधड़ी किया गया था, जिसके संबंध में थाना नारायणपुर में दिनांक 30.11.2023 को अपराध क्रमांक- 131/2023, धारा 420 आईपीसी, 66 (घ) आईटी एक्ट का मामला दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया के निर्देशन में श्री लौकेश बंसल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक-थाना प्रभारी श्री दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में साइबर प्रभारी श्री विनीत दुबे सहित नारायणपुर के पुलिस स्टॉफ के टीम का गठन किया गया और आरोपी कुलदीप शर्मा का तकनीकी सहायता की मदद से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। इसी दौरान प्रकरण के आरोपी कुलदीप शर्मा का दिल्ली में होने की सूचना मिलने पर विवचेना के दौरान तकनीकी सहायता की मदद से आरोपी कुलदीप शर्मा को दिल्लीमें पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर नारायणपुर लाया गया तथा पूछताछ करने पर उक्त घटना कारित करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को जप्त किया गया और आरोपी कुलदीप शर्मा को दिनांक 06.09.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उपरोक्त प्रकरण के आरोपी कुलदीप शर्मा को पकड़ने में जिला नारायणपुर से निरीक्षक-थाना प्रभारी नारायणपुर श्री दिनेश चन्द्रा, साइबर प्रभारी निरीक्षक श्री विनीत दुबे, सउनि नारायण सिंह पोया, प्र.आर. देवराम कुंजाम, आर. लखेश्वर यादव, आर. डिप्लेश ठाकुर सहित अन्य स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 

Exit mobile version