पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप के आतिथ्य में हुआ जिले में सदस्यता अभियान का शुभारंभ
भाजपा एकमात्र दल है, जो अपनी पार्टी के संविधान के अनुसार अक्षरशः लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करती है दिनेश कश्यप
नारायणपुर -भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नारायणपुर मे पूर्व बस्तर सांसद व भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप के मुख्य आतिथ्य में सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई ।इस दौरान पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी एकमात्र दल है, जो अपनी पार्टी के संविधान के अनुसार अक्षरशः लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने कार्य का विस्तार कर रहा है और जन-सामान्य की आशा, आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपने आप को निरंतर योग्य बनाता रहता है। हमे गर्व होना चाहिए की हम विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल में काम करते हुए पुनः पार्टी का सदस्यता ग्रहण करते हुए और लोगो को पार्टी की विचार धारा व सिद्धांतो से अवगत कराते हुए का पार्टी का सदस्य बनाए। आगे उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने का आवाह्न किया।
कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन व सदस्यता अभियान के जिला संयोजक प्रभुनाथ देवांगन ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी व संगठन के विस्तार का बड़ा अवसर होता है। हम सभी को लक्ष्य तय करके सदस्यता अभियान में जुटना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम करते हुए भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण और विकास के लिए कार्य किया है।
कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिला महामंत्री संदीप झा ने व आभार सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक कमलजीत सिंह आहुजा ने किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता नारायण मरकाम, सोनू कोर्राम, रतन सलाम,संतनाथ उसेंडी, मंगडू नूरेटी,सुदीप झा, जैकी कश्यप, गुलाब बघेल, गोपाल बघेल, सुकमन कचलाम, अभिषेक झा,नरेंद्र मेश्राम, प्रशांत सिंह, राहुल पटेल,अनुप भट्टाचार्य,प्रितेश जैन,उज्जवल सोनी, मयंक जैन, प्रेमनाथ उसेंडी, सौमजी कावडे,सुकमन उईके, रामप्रसाद कुमेटी, राकेश कावडे, बिंदेश्वर महावीर, मो. जावेद, सुर्यपाल दुबे,मो. फिरोज, राम जी ध्रुव, गोपाल कुलदीप,लालू पोटियावाला, अर्जुन कुमेटी, सुधांशु मंडल, ओम उसेंडी , गुड्डू कुरैशी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।