NARAYANPUR: श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन की एक दिवस पूर्व सनातन धर्म मंच ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व

सनातन धर्म मंच ने रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया।

श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन की एक दिवस पूर्व सनातन धर्म मंच ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से ।सनातन धर्म मंच नारायणपुर के तत्वाधान में सभी सनातनी समाज के बहनों ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 16वीं वाहिनी चिपरेल के जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया। सर्वप्रथम सरस्वती शिशु मंदिर में सभी समाज की एकत्र भाइयों को सनातनी बहनों ने राखी बांधकर उनके दीर्घायु तथा स्वस्थ जीवन की कामना की तत्पश्चात सभी भाई_ बहन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 16वीं वाहिनी में रक्षाबंधन का पर्व मनाने चिपरेल के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर चिपरेल स्थित 16वीं वाहिनी के जवानों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए गायत्री परिवार एवं सभी सनातनी समाज की लगभग 150 की संख्या में भईयों के साथ पहुंचकर बहनों ने सुरक्षा में तैनात भाइयों को उनकी सुनी कलाइयों में राखी बांधकर भगवान से उनकी रक्षा की कामना की, बदले में जवानों ने उन्हें अपनी सगी बहन मानकर रक्षा का वचन दिया। पूरा वातावरण पवित्र भावनाओं से भर गया था जवानों के हृदय में पवित्र प्यार का ज्वार उमड़ पड़ा था। बहनों ने भाइयों की कलाइयों में रखी बांधकर अक्षत और तिलक लगाकर मुंह मीठा कर उन्हें ईश्वर से उनके दीर्घायु की कामना करते हुए भारत मां की रक्षा करते रहने का संकल्प का स्मरण कराया बहनों ने कहा कर्तव्य के जिस पथ पर आप चल पड़े हैं उस मार्ग के पर हर कदम में मेरी रक्षा का संकल्प सदैव तुम्हारे साथ रहेगा। इस अवसर पर सनातन धर्म मंच के समस्त पदाधिकारी साथ में रहकर बहनों का उत्साह बढ़ाया। सनातन धर्म मंच ने हर वर्ष इस प्रकार की कार्यक्रम का आयोजन करने का निश्चय व्यक्त किया। सनातन धर्म मंच के अध्यक्ष नारायण प्रसाद साहू ने रक्षाबंधन की महत्ता और गरिमा के साथ पौराणिक गाथा को सभी के समक्ष रखा। इस ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय क्षण में भाई बहनों के योगदान के लिए सनातन धर्म मंच सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के कार्यों में भविष्य में भी सहयोग की कामना रखता है।

Exit mobile version