NARAYANPUR: नगर के बचपन प्ले स्कूल में शहिद सतेर सिंह के बड़े भाई ने “आन बान और शान” से फहराया तिरंगा झंडा .. 

नगर के बचपन प्ले स्कूल में शहिद सतेर सिंह के बड़े भाई ने फहराया तिरंगा

आदित्य अकैडमी बचपन प्ले स्कूल में 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस  धूम धाम से मनाया । शहीद सतेर सिंह करंगा के बड़े भाई संतरे सिंह करांगा ने फहराया तिरंगा झंडा,

बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्य सुकमती जी  एवं श्रीमती रामेश्वरी यादव ने साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया,  साथ ही  आजादी के इस पर्व में शहीद सतेर सिंह की बहन रमिला जी भी सामिल हुए.

संस्थान के डायरेक्टर नरेंद्र मेश्राम ने आभार व्यक्त किया और सभी पेरेंट्स और बचो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी

Exit mobile version