NARAYANPUR: एबीवीपी के हेल्प डेस्क से विधार्थी हो रहे लाभान्वित

एबीवीपी के हेल्प डेस्क से विधार्थी हो रहे लाभान्वित

नारायणपुर – नारायणपुर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में सहायता केन्द्र शुरू किया गया है, जिसमें प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने आ रहे विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए सहायता केन्द्र लगाकर दस्तावेज सत्यापन की पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी जा रही है l

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक इशांत जैन ने बताया कि सत्र 2024 के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने आ रहे विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए सहायता केन्द्र लगाकर दस्तावेज सत्यापन की पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को देते हुए विद्यार्थियों का सहयोग किया जा रहा है। यह प्रवेश संहिता के अंदर नियमित रूप से प्रतिदिन संचालित किया जाएगा।‌

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के नगर मंत्री तरुण नाग ने बताया की विद्यार्थियो को प्रवेश के साथ साथ और भी विभिन्न प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसमे हम पूरे तरीके से उनकी सहायता कर रहे है। कई विद्यार्थियो को माइग्रेशन प्रमाणपत्र प्राप्त करने में समस्या आ रही थी, तो हमने विश्वविद्यालय में बात करके उनको माइग्रेशन प्राप्त करने में मदद की और साथ ही विश्वविद्यालय में जब तक माइग्रेशन प्राप्त नहीं हो जाता तब तक उनके वहा रुकने की भी व्यवस्था की।

इस सहायता केंद्र में विभाग संयोजक सूरज साहू, दिव्यांश जैन, प्रतीक दास, कृष मधु, प्रदीप दुग्गा, टीना कर्मकार, जलबंती यादव और निशा ठाकुर उपस्थित रहे।

Exit mobile version