NARAYANPUR: करोड़ों की जर्जर सड़क ने अबूझमाड़ के शिक्षक की जान ली.. धूल भरा सड़क में गड्ढों से बचने के चक्कर में आपस में भिड़े मोटरसाइकिल

नारायणपुर –  ओरछा मुख्यमार्ग छोटेडोंगर इलाका डुरका डोगरी का है जहां दो बाईक में आपस में जबरदस्त भीड़त हो गई  जिससे बाईक सवार शिक्षक धर्मेंद्र उसेंडी निवासी ओरछा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए।

जानकारी अनुसार जगदीश पटेल और कलेन्द पटेल निवासी बड़गांव एक बाईक में सवार होकर छोटेडोंगर से बड़गांव की ओर जा रहे थे , वहीं धौड़ाई से शिक्षक धर्मेंद्र उसेंडी निवासी ओरछा अपने घर ओरछा की ओर जा रहा था जैसे ही दोनों बाईक सवार छोटेडोंगर पहुंचे तो आपस में जबरदस्त भीड़त हो गई जिससे शिक्षक धर्मेंद्र उसेंडी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए , दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से छोटेडोगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

 

Exit mobile version