NARAYANPUR: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा जिला कार्यालय नारायणपुर में किया गया कार्यक्रम आयोजित

Chhattisgarh

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा जिला कार्यालय नारायणपुर में किया गया कार्यक्रम आयोजित

नारायणपुर – भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नारायणपुर में आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम ने की। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के अद्वितीय योगदान और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बोलते हुए, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके आदर्श और सिद्धांत हमें सदैव सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।”पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन और भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य गौतम गोलछा ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ. मुखर्जी की जीवनी और उनके बलिदान की कहानी साझा की।

सभा का संचालन भाजपा जिलामहामंत्री संदीप झा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मंगडू नूरेटी ने किया। इस अवसर पर ओरछा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप मंडावी, भाजपा नेता कमलजीत सिंह आहुजा, किशोर आर्य, सुदीप झा, राहुल पटेल, उत्तम जैन, प्रीतेश जैन, सूर्यपाल दुबे, शाहरुख पोटियावाला, उज्जवल सोनी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेरित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में सभी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस संकल्प को दोहराया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।

Exit mobile version