NARAYANPUR: नीति आयोग के तहत् जिले के हाट बाजारों में लगाई जायेगी संपूर्णता अभियान शिविर ओरछा और नारायणपुर में शिविर का शुभारंभ 04 जुलाई से

 

 

नीति आयोग के तहत् जिले के हाट बाजारों में लगाई जायेगी संपूर्णता अभियान शिविर ओरछा और नारायणपुर में शिविर का शुभारंभ 04 जुलाई से

नारायणपुर, 02 जुलाई 2024 // नीति आयोग के अंतर्गत जिले के हिग्राहियों को कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा जिले के पहुचविहिन क्षेत्रों के हाटबाजारों में संपूर्णता अभियान शिविर लगाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होने कृषि, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, शिक्षा, एन.आर.एल.एम. विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जिले के हाट बाजारों में शिविर लगाकर हतिग्राहियों को सुविधा पहुंचायी जा सके। कलेक्टर श्री मांझी ने स्वस्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी, डॉ. टी.आर. कुवर को नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए निर्देशित किये हैं। उन्होने शिविर का शुभारंभ 04 जुलाई को जिले के विकासखंड ओरछा और नारायणपुर ए.जी. सिनेमा हाल में प्रातः 10 बजे से शिविर लगाकर नीति आयोग के अंतर्गत संचालित विभन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा।

 

संपूर्णता अभियान शिविर का आयोजन विकासखण्ड ओरछा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहकामेटा में 06 जुलाई शनिवार, आकाबेड़ा में 08 जुलाई सोमवार एवं ग्राम पंचायत ओरछा में 10 जुलाई बुधवार को शिविर लगायी जायेगी।

 

इसी प्रकार शिविर का आयोजन विकासखण्ड नारायणपुर अंतर्गत ग्राम धौड़ाई में 12 जुलाई शुक्रवार, सोनपुर में 15 जुलाई सोमवार, बेनूर 20 जुलाई शनिवार, एड़का 23 जुलाई मंगलवार, छोटेडोगर 25 जुलाई गुरूवार, फरसगाँव 01 अगस्त गुरूवार और धनोरा 03 अगस्त शनिवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Exit mobile version