Baster “भारतीय संवैधानिक शिविर ग्राम कोलेंग में आयोजन”

“भारतीय संवैधानिक शिविर ग्राम कोलेंग में आयोजन”

ग्राम पंचायत कोलेंग में दिनांक 30-6-2024 को भारतीय संवैधानिक शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में ग्राम के पुजारी और समता साहित्य अकादमी की पदाधिकारियों के द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की छाया चित्र में फुल माला चढ़ाकर राष्ट्र गान गाकर शुरू किया गया।

सबसे पहले भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।

डॉ. जगनाथ बघेल उपाध्यक्ष समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा भारतीय संविधान के विषय में बतायें।

सुखदेव राम नाग शिक्षक मावलीपदर के द्वारा ग्राम -ग्राम में संवैधानिक शिविर लगाने का उद्देश्य के बारे मे बताया गया।

पीलू राम कश्यप चिड़पाल सरपंच के द्वारा पर्यावरण के बारे में बतायें।

गोपाल पोयाम पण्डरीपानी के द्वारा मानवता के विषय में बतायें।

इस संवैधानिक शिविर में 75 स्कूल छात्र -छात्राओ को कापी, पेन, कम्पास बाक्स और 18 किसानों को नि: शुल्क सब्जी बीज वितरण किया गया।

संवैधानिक शिविर में लछिन्धर नाग अध्यक्ष समता साहित्य अकादमी शाखा बस्तर, महताप सिंह बघेल, सोनू राम कश्यप, बालसिंह नाग, सखाराम बघेल, टुखेश्वर प्रसाद खुटे, प्रदीप कुमार नाग, गोपाल पोर्ते और ग्राम के पुजारी, पटेल किसान महिलाएं आदि बहुत संख्या में उपस्थित थे।

Exit mobile version