स्वीकृत कार्यों के भौतिक सत्यापन हेतु विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
नारायणपुर, 24 जून 2024 // छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं तथा राज्य शासन एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं महतारी वंदन योजना, नियद नेल्ला नार, प्रधानमंत्री आवास योजना, नरेगा, प्रधानमंत्री पोषण योजना, मध्यान्ह भोजन, न्योता भोजन, प्रधानमंत्री जनमन योजना, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, उज्जवला योजना, राशनकार्ड नवीनीकरण, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों का संचालन एवं निरीक्षण के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, स्कूल शिक्षा, पेयजल व्यवस्था, विशेष केन्द्रीय सहायता योजना, सी.एस.आर., डी.एम.एफ., अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के भौतिक सत्यापन आदि के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों हेतु जिले के अधिकारी कर्मचारियों को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। नियुक्त नोडल अधिकारियों को अपने क्षेत्र का भ्रमण कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्रत्येक माह के 25 तारिख तक कार्यालय जिला पंचायत के स्टेनों शाखा में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा दिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में जन-सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु समय-सीमा की बैठक में उपस्थित होकर सुझाव भी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा।