संत कबीर जयंती के अवसर पर क्षेत्र की विभूतियों का हुआ सम्मान
भारतीय दलित साहित्य अकादमी,छ.ग.एवं छत्तीसगढ़ साथी पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक संत कबीर जयंती के अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से क्षेत्र विशेष में उल्लेखनीय योगदानकर्ता 28 विभूतियों को सम्मानित किया गया।
उक्त समारोह 23 जून, रविवार को गोंडवाना भवन धमतरी में आयोजित हुआ।मंचासीन अतिथियों के करकमलों से नारायणपुर क्षेत्र के युवा पत्रकार बिंदेश पात्र को पत्रकारिता में योगदान के लिए मौलवी मोहम्मद बाकिर पत्रकारिता अवॉर्ड एवं पारंपरिक चिकित्सा पद्धति एवं प्राच्य विद्या के माध्यम से असाध्य रोगों के ईलाज के लिए ग्राम – कोलर, तहसील -अंतागढ़ जिला -कांकेर निवासी दलपत सिंह देहारी को बिरसा मुंडा स्वाभिमान अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
राज्यस्तरीय सम्मान प्राप्त करने पर शिवकुमार पात्र,लतेलराम नाईक, कृष्णपाल राना,सुमेशराम बघेल, ब्रम्हानंद नेगी,तारामती बघेल,भागेश्वर पात्र,दामेसाय बघेल, रणजीत सिंह धनेलिया एवं अन्य शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।