Narayanpur: एरिया डॉमिनेशन के दौरान कावानार में मिला भारी मात्रा में नक्सली सामग्री। 

नारायणपुर पुलिस एवं आईटीबीपी 45वीं वाहिनी को एरिया डॉमिनेशन के दौरान कावानार में मिला भारी मात्रा में नक्सली सामग्री।

 

नक्सली सामग्री में 11 नग कुकर, 02 नग प्लास्टिक ड्रम, 01 नग स्टील ड्रम, बिजली वायर, फटाका,

 

🛑डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, बैटरी सेल, इनवर्टर, बैनर सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री।

 

🛑नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से इकट्ठा किया गया था सामग्री।

 

🛑नारायणपुर जिला बल, डीआरजी एवं आईटीबीपी 45वीं वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही।

 

🛑मामला थाना छोटेडोंगर क्षेत्र का।

 

जिला नारायणपुर में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, श्री सुन्दरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक श्री के.एल.ध्रुव, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री रोबिनसन गुड़िया के निर्देशन में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि आज दिनांक 19.06.2024 को कैम्प कड़ेनार से डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी की संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कावानार-तोयमेटा की ओर रवाना हुई थी। सुरक्षा बल कावानार बस्ती अंदर पहुंची तो सोलर प्लेट के बैटरी रखने के लिए बने रूम में 11 नग कुकर, 02 नग प्लास्टिक ड्रम, 01 नग स्टील ड्रम, बिजली वायर, फटाका, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, बैटरी सेल, इनवर्टर, बर्तन, नक्सली बैनर एवं भारी मात्रा में अन्य नक्सली दैनिक सामग्री मिला। नक्सलियों के द्वारा उक्त कुकर, टिफिन, बिजली वायर, कोडेक्स, डेटोनेटर, फटाका एवं अन्य सामग्री का उपयोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एकत्रित कर रखा गया था जिसे सुरक्षा बलों द्वारा सावधानी पूर्वक नक्सलियों के मनसुबे को विफल करते हुए बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही में जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं आईटीबीपी की विशेष भूमिका रही है।

–-00—

Exit mobile version