CG: बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दिया

बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दिया

 

आज बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को अपने विधायक पद से इस्तीफा सौंपा और कहा की जनता ने मुझे लोकसभा में चुना, लेकिन मैं दोनों पदो पर नहीं रह सकता ,किसी एक पद में ही रह सकते हैं इसीलिए छत्तीसगढ़ विधानसभा से मैंने इस्तीफा दिया है ।

 

वीओ:- अब मैं लोकसभा का सदस्य रहूंगा, मैं छत्तीसगढ़ के विधानसभा में और मध्य प्रदेश के विधानसभा में लगभग 35 सालों में 2000 से ज्यादा MLA के साथ काम किया है ,मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्य में जहां की पॉपुलेशन 7 करोड़ होती थी वहां के विधानसभा में भी काम किया ,छत्तीसगढ़ के विधानसभा में भी लगातार 24 साल से काम किया है जहां की पॉपुलेशन 3 करोड़ हैं, यहां की जनता के दुख दर्द में मैं हमेशा शामिल रहा हूं और छत्तीसगढ़ की विधानसभा में सभी विधायकों के साथ में यहां के लोगों के दुख दर्द को उठाते रहे हैं,और जनता की सेवा करते रहे हैं देश के लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत संसद का सदस्य मुझे चुना गया है ,विधायक मध्य प्रदेश के नेता वहां के कार्यकर्ता सबके लिए एक इमोशनल चरण है परंतु मैं सबको कहना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ की जनता और कार्यकर्ताओं को कि उनका मोहन उनके लिए वैसे ही काम करेगा और इन 35 सालों में विधानसभा में काम करते हुए अगर मेरे काम से व्यवहार से किसी को कोई कष्ट हुआ है तो उसके लिए मैं सबसे क्षमा प्रार्थी हूं और एक नई पारी की शुरुआत में से सबके सहयोग सबके प्रेम और सबके आशीर्वाद अपने प्रति रखना चाहता हूं।

 

 

Exit mobile version