NARAYANPUR: नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत गांवों से शुरू हुआ सघन टीकाकरण अभियान 

नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत गांवों से शुरू हुआ सघन टीकाकरण अभियान

नारायणपुर, 15 जून 2024 / नारायणपुर जिला में 15 जून से गौवंशी भैंस वंशी पशुओं को मौसमी बिमारियों से बचाव करने सघन टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया है। राज्य शासन की बस्तर संभाग के लिए महत्वपूर्ण योजना नियद नेल्लानार के तहत चयनित ग्रामों से इस अभियान की शुरुआत की गई है। कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में जिले में दस टीकाकरण दलों का गठन किया गया है, जिसमें से दो दलों ने आज कस्तूरमेटा और मसपुर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान टीकाकरण दल ने टीकाकरण के साथ ही पशुपालकों को मौसमी बिमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी एवं आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ शासन की निर्देश पर संचालित यह टीकाकरण अभियान एक माह तक संचालित होगा, जिसमें जिले के सभी गांवों में शिविर आयोजित कर टीकाकरण किया जायेगा। जिले के पशुपालक अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था में संपर्क कर अपने पशुधन को मौसमी बिमारियों से बचाव का यह उपाय अपना सकते हैं।

Exit mobile version