CG: पोर्टाकेबीन विद्यालय देवगांव का छात्र सबीर वड्डे आधुनिक टेक्नोलॉजी सीखने जायेगा जापान ।

नक्सल प्रभावित इलाका गरीब परिवार से संबंध रखने वाला  विद्यार्थि सबीर वद्दे  जापान में उन्हें साइंस से संबंधित आधुनिक टेक्नोलॉजी सीखने का मौका मिलेगा।

 

साकुरा विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन जापान में 16 से 22 जून तक किया जा रहा है। इसमें भारत के अलावा अन्य कई देशों के विद्यार्थी शामिल होने आ रहे हैं। इस प्रोग्राम का उद्देश्य मुख्यधारा से पिछड़े आदिवासी और नक्सली क्षेत्रों विद्यार्थियों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ना है। सभी छात्र आपान के साइंस रोटर्स और वैज्ञानिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे। वहां वैज्ञानिकों रूबरू होंगे टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाएगी।

जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी (JST) द्वारा आयोजित (साकुरा विज्ञान कार्यक्रम)के अन्तर्गत विद्यार्थी सबीर वड्डे, पी एम श्री स्कूल पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय देवगांव जिला नारायणपुर एवं सुपरवाइजर श्रीमती रिया गजभिए

Oplus_0

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नारायणपुर जापान प्रस्थान से पहले नारायणपुर कलेक्टर से भेट मुलाकात किए कलेक्टर मांझी ने छात्र और राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाली शिक्षिका को बधाई और शुभकामनाएं दीं भेट मुलाकात के दौरान श्री महेंद्र कुमार देहारी सहायक जिला परियोजना अधिकार, रामसाय वड़डे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी,  मोहन लाल साहू प्राचार्य, एवं श्रीमती रंजीता नाग अधीक्षिका पीएम श्री स्कूल पोर्टा केबिन आवासीय देवगांव विद्यालय परिवार की ओर से बधाई प्रेषित किया गया।

Exit mobile version