Narayanpur: कंबाइन ऑपरेशन में 5 वर्दीधारी नक्सलीयों को मार गिराया , नक्सल मुठभेड़ में DRG के 3 जवान घायल हुए हैं।

 

जिला Narayanpur -Dantewada-Kondagaon interdistrict border क्षेत्र में पूर्व बस्तर डिविजन अंतर्गत ग्राम मुंगेडी, गोबेल क्षेत्र में नक्सलियों के विरूद्ध चलाया गया था अंतर्जिला संयुक्त ऑपरेशन।

अभियान के दौरान दिनांक 07.06.2024 को दिन भर गोबेल क्षेत्र के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच रूक-रूककर हुई मुठभेड़ ।


संयुक्त अंतर्जिला नक्सल विरूद्ध अभियान में 05 वर्दीधारी नक्सली हथियार सहित हुए ढे़र ।

सभी मृत नक्सलियों के शव बरामद । बड़ी संख्या में नक्सली घायल होने की सूचना।

नारायणपुर डीआरजी के 03 जवान घायल l घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है।

संयुक्त अभियान में जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल है शामिल

क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है ।
विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जायेगी।

Exit mobile version