Abujhamad: मसपुर में नक्सलियों की कायराना करतूत, एक ग्रामीण की हत्या कर फेका पर्चा

मसपुर में नक्सलियों की कायराना करतूत :-

बीते कल रात 11 बजे नक्सलियों के द्वारा भोजन करते हुए व्यक्ति (शालू पोटाई) को घर से निकाल कर लकड़ियों से गला घोंठकर हत्या की गई। ये सूचना बीते कल रात की हैं। पूरे परिवार के साथ भोजन कर रहे थे।


बताया जा रहा है कि कुछ वर्दी धारी नक्सली शालू पोटाई को उठाकर ले गये और घर के पीछे में लकड़ी में दबाकर हत्या कर भाग निकले। काफी संख्या में नक्सली आसपास के घरों को घेर रखा था ।

नक्सलियों की उपस्थिति का भनक लगने पर भाग ना पाए।
सबेरे जवानों के द्वारा गश्त के दौरान पता लगने पर शव को पोस्ट मार्टम के लिए नारायणपुर जिला हास्पिटल रवाना किया गया।

Exit mobile version