नारायणपुर के गोमागाल में हुआ था फर्जी मुठभेड़ सल्पी पीने वालो को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मारा था : मैनू कुमेटी

 

 

सर्व आदिवासी समाज ने पीडिया और गोमागाल में हुए एनकाउंटर के विरोध में आज किया बस्तर बंद का आव्हान

बस्तर में पीडिया और गोमागाल में हुए एनकाउंटर के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर बंद का आह्वान किया है।

नारायणपुर में आज दुकानें बंद रही । बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद का समर्थन किया है। संभाग के सातों जिलों में आज दुकानें बंद हैं। इमरजेंसी सेवाएं जैसे मेडिकल सेवाएं पहले के जैसे चलती रहेगी

oplus_2

 

नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर और कोंडागांव इन सातों जिलो में बंद का असर देखने को मिल रहा है। बंद को सभी जिलों के व्यापारियों का भी समर्थन मिला है। पुलिस का दावा है कि पीडिया और गोमागाल गांव में हुए एनकाउंटर में नक्सलियों को ढेर किया गया है। जबकि सर्व आदिवासी समाज, सीपीआई और कांग्रेस ने इसे फर्जी बताया है। सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर विपक्ष के लोगों ने भी इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है।

वहीं कई समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इसे फर्जी करार देते हुए निर्दोष आदिवासियों को मारे जाने का आरोप लगाया है

नारायणपुर सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक मैनू कुमेटी ने कहा आचार संहिता खतम होने के बाद अगर आदिवासियों की मांगे पूरी नहीं हुआ तो बारी बारी से हम आंदोलन करते रहेंगे ।

Exit mobile version