Narayanpur: समर कैंप में मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों ने ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण लिया ।

नारायणपुर में वर्तमान सत्र 2024 -25 पीएम श्री योजना अंतर्गत 10 दिवसीय समर कैंप के समापन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नेतृत्व में एक विस्तृत कार्य योजना के परिप्रेक्ष्य में नारायणपुर और ओरछा के पीएम श्री पोर्टा केबिन के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन पोर्टा केविन आवासीय विद्यालय देवगांव में समापन किया गया ।

कार्यक्रम में जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश मिश्रा एडीपीओ श्री एम के देहरी  व श्रीमती कविता हिरवानी व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कुलेश्वर सलाम भी उपस्थित थे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि इस 15 से 25 मई तक इस 10 दिवसीय समर कैंप में प्रतिदिन एक नई गतिविधि कराई गई।

योग के साथ दिन की शुरुआत होती थी और बेसिक कम्प्यूटर शिक्षा अबेकस नृत्य आर्ट एंड क्राफ्ट मेहंदी सिलाई कढ़ाई बुनाई ब्युटी पार्लर, बच्चों को संगीत की विधाओं से परिचित कराते हुए बहुत ही सुंदर ढंग से संगीत की बेसिक स्किल बताया गया ,बच्चों में संगीत के प्रति जिज्ञासा व ललकता छलक रही थी ।

इंडोर गेम जिससे बच्चों का मानसिक रूप एकाग्र और व्यस्त थे इन सभी का प्रशिक्षण भी विशेषज्ञों द्वारा दिया गया समर कैंप में मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण भी प्राप्त किया जो उनके भविष्य में काफी लाभदायक होगा ऐसे कई रचनात्मक कार्य जिसमें सीखने और सीखने सिखाने की प्रक्रिया सहज एवं उनकी बुनियादी कौशल को बढ़ावा दिया गया समर कैंप समापन कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसमें डांस रैंप वॉक किया गया। बच्चों द्वारा हस्तकला से निर्मित सामान का प्रदर्शनी लगाया गया सभी प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया समर कैंप के 10 दिनों में सभी बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए उपहार स्वरूप कॉपी पेन प्रदान किया गया समर क्लासेस संचालन में पीएम श्री हाई स्कूल पोर्टा केबिन देवगांव प्राचार्य श्री मोहनलाल साहू व पीएम श्री हाई स्कूल ओरछा पोर्टा केबिन श्री ओ पी पटेल अधीक्षक श्रीमती रंजीता नाग श्रीमती धनेश्वरी नाग व श्री धर्मेंद्र मरावी ओरछा पोर्ट के बिन अधीक्षक श्री कमलेश कोर्राम व मंच संचालन में श्री नारायण साहू जी की अहम भूमिका थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्री विपिन मिश्रा श्री यतीन्द्र नाग और श्री भूपेंद्र कोर्राम जिला मिशन कार्यालय से प्रोग्रामर श्री प्रकाश कुर्वे व छात्रावास के सभी अनुदेशक उपस्थित थे

Exit mobile version