NARAYANPUR: जिला आबकारी अधिकारी ने किया शराब में मिश्रण संबंधी प्रसारित खबर का खंडन

जिला आबकारी अधिकारी ने किया शराब में मिश्रण संबंधी प्रसारित खबर का खंडन


नारायणपुर, 19 मई 2014 / जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया है कि मोबाईल एप फेसबुक में श्री नरेन्द्र नाग जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, सहकारिता, कौशल विकास और जल संसाधन विभाग के मंत्री श्री केदार कश्यप के राज्य में गोवा नाम की मदिरा का मिश्रण कर गोवा को महेंगे शराब की बोतलों में नारायणपुर के शराब दुकान में मिलावटी कर मोटी कमिशन खोरी का खेल खेला जा रहा है” उपरोक्तानुसार फेसबुक एप में प्रसारित किया जाना पूर्णतः असत्य है विगत अगस्त 2023 से आज दिनांक तक विदेशी मदिरा दुकान में गोवा नाम की मदिरा आया ही नहीं इस अवधि में मदिरा दुकान के स्टॉक में कभी नहीं रहा। विडीयो में दिखाई पढने वाले दृश्य में कमरे के ऊपर में टीना का सेड लगा हुआ है जबकि नारायणपुर की शराब दुकान नगरपालिका नारायणपुर द्वारा निर्मित लोह सीमेंट से युक्त छत ढाला गया है प्रसारित एप में परिलक्षित विडियो एवं गोवा शराब मिश्रण से सम्बंधित पूर्णतः असत्य है जिसका मै खण्डन करता हूँ।

Exit mobile version