पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय देवगांव के बच्चों के साथ कलेक्टर विपिन मांझी ने अपना जन्मदिन मनाया।
अपने जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर हर्षोल्लास के साथ अपने जन्म दिवस की खुशी को व्यक्त करते हुए आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ अपने विचार साझा किये। बच्चों ने स्वनिर्मित उपहार कलेक्टर सर को भेंट किया।वर्तमान में चल रहे आवासीय विद्यालय में समर कैंप एवं प्रयास कोचिंग की जानकारी उनके द्वारा ली गई। इस अवसर पर बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर महोदय ने सभी बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने प्रेरित किया गया। कलेक्टर महोदय के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के साथ डीएमसी श्री जी.बी. एस. रेड्डी, अधीक्षिका श्रीमती रंजीता नाग, अनुदेशक श्री पीतांबर पटेल, योगेश उसेंडी, किरण देवांगन आवासीय विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।